Rajasthan: सांसद बेनीवाल ने ऊर्जा मंत्री के घर का बिजली बिल ही निकाल दिया बकाया, सीएम से पूछा क्या कटेगा अब इनका भी कनेक्शन

इंटरनेट डेस्क। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन क्या कटा, राजस्थान के ऊर्जा मंत्री के लिए परेशानी का काम हो गया। सांसद और मंत्रियों की बिजली बिल को लेकर राजनीति भी हो रही है। वहीं राजस्थान सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है, नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर पर दो लाख रुपये से ज़्यादा का बिजली बिल बकाया है।

बेनीवाल ने लगाए आरोप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने नागर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के ठेकों में रिश्वतखोरी की भरमार है और रिश्वत की रकम मंत्री और अन्य लोगों तक पहुंच रही थी। वहीं स्मार्ट मीटर लगाने के मुद्दे पर नागर का कहना था कि यह योजना पिछली कांग्रेस सरकार ने शुरू की थी, उसने निविदा जारी की थी, मौजूदा भाजपा सरकार ने इसे आगे बढ़ाया है।

बेनीवाल ने बकाये बिल का किया दावा
वहीं खबरों की माने तो आरएलपी के नेता बेनीवाल ने पत्रकारों के साथ कुछ कतिपय दस्तावेज साझा करते हुए दावा किया कि ये मंत्री के अस्पताल रोड स्थित सरकारी आवास का 2.17 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया होने के सबूत हैं, उन्होंने पूछा कि क्या उस बिजली कनेक्शन को भी काटा जाएगा? बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सवाल किया, सरकार ने मुझे आवंटित सरकारी आवास के बारे में नोटिस भेजे और नागौर स्थित मेरे सांसद कार्यालय की बिजली काट दी, क्या अब आप ऊर्जा मंत्री का बिजली कनेक्शन भी काटेंगे?

pc- ndtv raj, hindustan,newsganj.com