Rajasthan: लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए आज से अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू
- byShiv sharma
- 28 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं और अब इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजस्थान में दूसरे चरण की अधिसूचना आज से जारी हो चुकी है। इसके साथ ही सभी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी लोक सूचना जारी करेंगे।
बता दें की राजस्थान में दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए ही अधिसूचना जारी की गई है। बता दें की मतदान की अवधि सुबह 7 बजे से 6 बजे तक रहेगी।
बता दें की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू होगा। 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
pc- navbharat