Rajasthan: नए साल के पहले दिन सीएम शर्मा ने किए गिर्राज महाराज के दर्शन, मेहंदीपुर बालाजी धाम में की पूजा
- byShiv
- 01 Jan, 2025
इंटरनेट डेस्क। नए साल की शुरूआत आज से हो चुकी हैं और इसके साथ ही लोग अपने अपने इष्ट देव की पूजा कर रहे है। ऐसे में बुधवार को साल 2025 की पहली सुबह प्रदेश के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को नववर्ष की पहली सुबह सबसे पहले दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी धाम और फिर पूंछरी का लोटा (डीग जिला) स्थित श्रीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। नए साल की पहली सुबह सीएम सबसे पहले दौसा के मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे। इसके बाद सीएम शर्मा ने डीग जिले के पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में गिर्राज महाराज के दर्शन किए।
यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और वर्ष 2025 में प्रदेश की तरक्की और लोगों की खुशहाली की कामना की। बता दें की आज प्रदेश के मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली है। हर कोई आज भगवान के दर्शनों को पहुंच रहा है।
pc-ndtv raj






