Rajasthan Police Constable: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड होने वाले हैं जारी

इंटरनेट डेस्क। आपने भी अगर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी हैं और  लिखित परीक्षा पास की हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हैं। जी हां फिजिकल टेस्ट के लिए आपके पास सूचना आने वाली है। फिजिकल टेस्ट 30 नवंबर से लेकर 7 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित होगा।

जानकारी के अनुसार फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड अगले 2-3 दिन के अंदर जारी कर दिए जाएंगे। जिन कैंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा पास की है वह फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के शॉर्टलिस्ट हुए हैं और इस चरण के लिए प्रवेश पत्र का इंतजार कर रहे हैं उनका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।

राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी किए जाने की कोई आधिकारिक तारीख तो नहीं बताई गई है, लेकिन इतना माना जा रहा है कि टेस्ट से कम से कम 2-3 दिन पहले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र मिल जाएंगे।

pc- jansatta