Rajasthan: एसआईआर को लेकर राजस्थान में सियासी बयानबाजी तेज, कांग्रेस भाजपा आमने सामने

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर अभी कांग्रेस और भाजपा के नेता आमने सामने है। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप लगाए थे, जिस पर अब कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है।

क्या बोले गोदारा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गोदारा ने गहलोत को उनके ओएसडी  के पुराने आरोपों की याद दिलाते हुए संवैधानिक संस्थाओं के अपमान का मुद्दा उठाया है। गोदारा ने अशोक गहलोत के बयानों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम करती रही है। सुमित गोदारा ने स्पष्ट किया कि एसआईआर की प्रक्रिया भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से संचालित की जाती है, जो एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है।. इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता।

राठौड़ ने लिया निशाने पर
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी सोशल मीडिया के जरिए गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को शायद यह पता नहीं है कि एसआईआर प्रक्रिया न तो सरकार करती है और न ही कोई पार्टी, यह पूरी तरह से चुनाव आयोग का मामला है। राठौड़ ने इसे गहलोत का भ्रामक और झूठा प्रचार करार दिया।

pc-business-standard.com, sj,