Rajasthan Politics: भाजपा प्रदेश प्रभारी का पूर्व सीएम पर शायरना हमला, सुनकर गहलोत भी हो गए...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल इन दिनों अने बयानों को लेकर सुर्खियों में है। बुधवार को नए साल की शुरुआत के दिन राधामोहन दास अग्रवाल ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर शायराना अंदाज में तीखा हमला बोला है। 9 जिले समाप्त किए जाने पर अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर जो हमला किया था, उसके पलटवार में राधामोहन दास अग्रवाल ने उन पर निशाना साधा।

क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अग्रवाल ने पूर्व सीएम को लेकर शायराना अंदाज में कहा कि- तू इधर-उधर की न बात कर, बता कि कारवां कहां लुटा। दरअसल भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कलैंडर वर्ष 2025 की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार को सफलतम सरकार बताया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले एक साल में जो क्रांतिकारी कार्य किए है वो आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किए। भाजपा प्रभारी ने कहा कि भजनलाल सरकार ने राजस्थान के विकास के नए आयाम स्थापित किए, वहीं राजस्थान में अपराध पर अंकुश लगाने का कार्य, भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रदान करने के साथ समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन करने का ऐतिकासिक कार्य 2024 में किया गया।

pc- navbharatlive.com