Rajasthan Politics: डिप्टी सीएम बैरवा के बेटे का आखिर कटा चालान, जान ले कितने की रसीद भरी आरटीओ ने

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा के बेटे की कुछ दिनों पहले एक रील वायरल हुई थी जिसमें वो एक खुली जीप चला रहे हैं और बेल्ट भी नहीं लगा रखा है। इतना ही नहीं पीछे से पुलिस की गाड़ी भी उन्हे एस्कॉर्ट कर रही थी। ऐसे में विवादों में आने के बाद अब डिप्टी सीएम के बेटे पर एक्शन हो गया हैं। डिप्टी सीएम के बेटे पर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने, गाड़ी में बिना मंजूरी के बदलाव करने और हाथ में मोबाइल लेकर गाड़ी चलाने के लिए जुर्माना लगाया है।

डिप्टी सीएम ने किया था बचाव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो करीब एक हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद्र बैरवा के बेटे का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें डिप्टी सीएम के बेटे को दोस्तों के साथ गाड़ी चलाते और रील बनाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम बैरवा ने सफाई देते हुए अपने बेटे का बचाव भी किया था। उन्होंने कहा था कि उनके बेटे का कोई दोष नहीं है और न ही उसने नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने यह भी कहा था कि उनके बेटे को पैसे वाले लोग अपनी गाड़ी में बैठाते हैं और उसे अच्छी गाड़ी देखने का मौका मिला है।

अब कटा हैं चालान
मीडिया रिपाटर्स की माने तो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने डिप्टी सीएम के दावों को खारिज करते हुए उनके नाबालिग बेटे पर 28 सितंबर को चालान काट दिया था। उनके बेटे पर तीन अलग-अलग धाराओं के तहत कुल 7 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के अनुसार पहला जुर्माना 5 हजार रुपये का है, दूसरा जुर्माना 1 हजार रुपये का है और तीसरा जुर्माना भी 1 हजार रुपये का।

pc- aaj tak, news tak,bhaskar