Rajasthan Politics: अब अपनी ही सरकार और सीएम से नाराज दिख रहे किरोड़ीलाल, जाने क्या हैं इसके पीछे का कारण
- byShiv sharma
- 04 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भाजपा सरकार से तीन महीने पहले कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ीलाल मीणा किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है। ऐसे में अब उन्होंने अपनी ही सरकार को घेरने का काम कर दिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि पेपर लीक और नकल के मुद्दे को लेकर विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने जमकर विरोध प्रदर्शन किए थे। इसके बाद एसओजी की जांच में सहायक पुलिस निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 में पेपर लीक, नकल व फर्जीवाड़े का मामला साफ हो गया। लेकिन परीक्षा रद्द नहीं हो रही है।
सरकार पर उठा रहे सवाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किरोड़ीलाल ने कहा कि यह समझ से बाहर है कि मुख्यमंत्री भर्ती परीक्षा क्यों नहीं रद्द कर रहे हैं। इसके बजाय मुख्यमंत्री ने मंत्रियों की कमेटी बना दी। यह समझ से परे है कि लीलापोती क्यों की जा रही है? मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मंत्रिमंडल की चार बैठकों में नहीं जाने वाले मीणा पिछले सप्ताह मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए थे और इन्ही मुद्दों को लेकर पहुंचे थे।
आगे क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किरोड़ीलाल ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में सीएम ने परीक्षा रद्द करने का आश्वासन दिया था, लेकिन उन्होंने मंत्रियों की कमेटी बना दी। उल्लेखनीय है कि एसओजी ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि सहायक उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 का पेपर परीक्षा केंद्र से ही लीक हुआ और इसमें डमी कैंडिडेट भी बिठाए गए। लेकिन उसके बाद भी सरकार इस परीक्षा को रद्द नहीं कर रही हैं ये समझ से अलग है।
pc- ndtv raj