Rajasthan Politics: चूरू में मिली हार की राजेंद्र राठौड़ ने ली नैतिक जिम्मेदारी, कहा- अब करेंगे आगे ये काम....
- byShiv
- 22 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ की सीट बदली गई और वो तारानगर से चुनाव लड़कर हार गए। उस समय उन्होंने आरोप लगाया की कुछ जयचंदों की वजह से में ये चुनाव हार गया और ठीकरा फोड़ दिया राहुल कस्वा के माथे। इसके बाद कस्वा का टिकट गया और लोकसभा चुनावों से पहले वो कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके बाद लोकसभा के चुनाव में राजेंद्र राठौड़ का चूरू की जिम्मेदारी मिली तो यहां भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब पार्टी के नेता ही उनके लिए कहने लगे हैं की राठौड़ ने टिकट कटवाएं इसलिए लोकसभा के परिणाम सही नहीं आए।

पार्टी ने काटा था राहुल कस्वा का टिकट
बता दें की राजस्थान की चूरू लोकसभा सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. यहां से पार्टी ने दो बार से सांसद रहे राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरा एथलीट देवेंद्र झाझड़िया को दिया था। टिकट काटे जाने के बाद राहुल कस्वां कांग्रेस में शामिल हो गए और उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली। इन तमाम चर्चाओं के बीच शुक्रवार को चूरू पहुंचे राजेंद्र राठौड़ ने चूरू लोकसभा सीट पर भाजपा को मिली हार की नैतिक जिम्मेदारी ली है।

राठौड़ ने ली हार की जिम्मेदारी
बता दें की पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपने निवास स्थान पर प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता में चूरू लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिया विधायक हरलाल सारण सहित भाजपा नेता मौजूद रहे। इस दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने हाल ही में चुरू से सांसद बने राहुल कस्वा पर जमकर कटाक्ष किए। राठौर ने कहा कि लोकसभा चुनाव की हार को हम स्वीकार करते हैं। हम हार के कारणों पर मंथन कर रहे चिंतन कर रहे हैं। राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आगे हम सेवा का काम करेंगे।
pc- zee news,rajasthan tak,jansatta