Rajasthan Politics: राजस्थान में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर हो सकती हैं सख्ती, मंत्री ने कहा सरकार ला सकती हैं सख्त कानून
- byShiv
- 18 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा हैं कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की तर्ज पर अब राजस्थान में भी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर सख्ती हो सकती है। खबरों की माने तो तो जयपुर के हवा महल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने धार्मिक स्थलों पर बजने वाले डीजे और लाउडस्पीकर से परीक्षार्थियों और बीमार लोगों को हो रही असुविधा का हवाला देते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है।

क्या कह रहे सरकार के मंत्री
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मांग को समर्थन देते हुए राजस्थान सरकार के विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि देश का संविधान और कानून सभी के लिए समान हैं। उन्होंने सभी धर्मावलंबियों से अपील की कि वे कानून के अनुसार ही लाउडस्पीकर का उपयोग करें। यदि आवश्यकता पड़ी तो सरकार इस पर सख्त कानून भी ला सकती है।

बालमुकुंद आचार्य ने की हैं मांग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लाउडस्पीकर के मुद्दे पर जयपुर के हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान के बाद कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विधायक आचार्य ने विधि प्रकोष्ठ की बैठक में अनुरोध किया कि धार्मिक स्थलों पर अनियंत्रित लाउडस्पीकरों से विद्यार्थियों, मरीजों और वृद्धजनों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को अपनी पूजा-पद्धति का अधिकार है, लेकिन सभी को कानून का पालन भी करना चाहिए।
pc- rajasthanmagazine.com, abp news,india today