Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीणा का इस्तीफा क्यों हुआ, गोलमा देवी ने कर दिया साफ, जान लेंगे तो रह जाएंगे आप भी....

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में सात सीटों पर हार की जिम्मेदारी लेते हुए किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। ये इस्तीफ हुए लगभग 20 से 22 दिन हो गए, लेकिन खुलासा पिछले सप्ताह हुआ। इसके बाद राजस्थान का घटनाक्रम बदल गया। हालांकि सीएम स्तर पर अभी तक भी इस इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया है। लेकिन विधानसभा चल रही हैं तो किरोड़ीलाल मीणा के विभाग दूसरे मंत्रियों को दे दिए गए हैं ताकी वो प्रश्नों के जवाब विधानसभा में दे सकें।

किरोड़ी मिल चुके नड्डा से 
मंत्री पद से इस्तीफ के बाद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल चुके है। उन्होंने मीणा को 10 दिन बाद फिर से मिलने के लिए कहा है और जहां तक मंत्री पद वापस लेने की बात कही है। लेकिन क्या होगा और क्या नहीं ये तो अब वक्त की बताएगा। लेकिन किरोड़ीलाल ने इस्तीफा क्यों दिया है इसकों लेकर पूर्व मंत्री और किरोड़ी लाल की पत्नी गोलमा देवी ने बताया है।  

क्या कहा गोलमा ने
वैसे तो बता दे की डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद राजस्थान की सियासत गर्म है। इसके बाद किरोड़ी लाल की पत्नी गोलमा देवी ने एक चैनल से बातचीत में सब कुछ खुलकर बताया दिया।  गोलमा देवी ने कहा कि लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि बड़े पद की लालसा में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा दिया है, लेकिन, ऐसा नहीं है।    

बताया क्यों दिया इस्तीफा 
गोलमा देवी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दौसा सीट से कन्हैयालाल मीणा के चुनाव हारने पर किरोड़ीलाल ने मंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। कन्हैयालाल चुनाव हार गए, इसलिए किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया।

जनता आवाज हैं किरोड़ीलाल- गोलमा
वहीं गोलमा देवी ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा विपक्ष में थे तब भी जनता के मुद्दे उठाते थे। चाहे पेपर लीक का मामला रहा हो या किसी पीड़िता से रेप का मामला रहा हो। गोलमा देवी ने अन्य नेताओं पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि घर में माया कमाने वाले नेता हैं. किरोड़ी लाल मीणा सड़क पर धरना देते हैं और जनता के मुद्दा उठाते हैं।

pc- patrika news,rajasthan.inkhabar.com, patrika news,rajasthan tak,sarkarihelpline.com