Rajasthan: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद राजे एक्टिव मोड़ में, उपराष्ट्रपति चुनाव से जोड़कर...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में पिछले चार पांच दिनों से एक ही बात की चर्चा हैं और वो ये की वसुंधरा राजे की अचानक से पीएम मोदी से मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के बाद कई मायने निकाले जा रहे है। वैसे इस दिल्ली में हुई इस मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे एक्टिव मोड़ में है। वैसे इस मुलाकात ने भाजपा और राज्य की राजनीति में नए समीकरणों की अटकलों को जन्म दे दिया है।

नई बातें आ रही सामने
जानकारी के अनुसार यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि धनखड़ के उपराष्ट्रपति बनने से पहले वसुंधरा राजे का नाम भी संभावितों की सूची में शामिल था। अब जब यह पद फिर से रिक्त हुआ है, तो वसुंधरा-मोदी की बैठक को उपराष्ट्रपति की रेस से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से राजस्थान भाजपा संगठन, मंत्रिमंडल विस्तार, और अपने गुट के नेताओं को सरकार और संगठन में उचित प्रतिनिधित्व देने पर भी चर्चा की। 

भजनलाल भी मिले थे
जानकारी के अनुसार जिस दिन पीएम मोदी और राजे की मुलाकात हुई उसी दिन, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दिल्ली में थे और उन्होंने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर और जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की।

pc- ibtimes.co.in, BBC,india tv news