Rajasthan: रवि प्रकाश मेहरडा बने राजस्थान के डीजीपी, 20 दिन का होगा पूरा कार्यकाल
- byShiv
- 11 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। यूआर साहू के आरपीएससी चेयरमन बनने के बाद अब डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा को राजस्थान के डीजीपी का अतरिक्ति प्रभार दिया गया है। बुधवार को नवनियुक्त डीजीपी रवि प्रकाश मेहरडा ने पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने कहा, 30 जून को मेरा रिटायरमेंट है, मेरे पास केवल 20 दिन ही हैं, बेहतर कार्य करने की कोशिश करूंगा।
पदभार संभालने पर पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त डीजीपी रवि प्रकाश मेहरडा ने कहा, 13 जून को मेरा जन्मदिन है, और राज्य सरकार ने एक तरह से मुझे जन्मदिन का तोहफा दिया है। मेरा 20 दिन से भी कम का कार्यकाल है।
राजस्थान में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करके चर्चा करूंगा। राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य को पुलिसकर्मी बनाए रखें, उन्होंने ध्येय वाक्य के अनुरूप काम करने की पुलिसकर्मियों से अपील की है।
pc- legendofficers.com