Rajasthan: कड़ाके की सर्दी के कारण बढ़ाई गई स्कूलों में छुट्टियां, कलेक्टर ने आदेश किए जारी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते एक बार फिर जिला कलेक्टरों में स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के 7 जिलों में छुट्टियां बढ़ाई गई। सीकर में 5वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टियां 17 जनवरी तक बढ़ा दी गई है, छठी से 12वीं क्लास तक के बच्चों का टाइम सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है। इसके अलावा भरतपुर में 5वीं क्लास तक के बच्चों की 12 और 13 जनवरी की छुट्टी घोषित कर दी गई है। 

वहीं, डीग में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का 12 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. हनुमानगढ़ में नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के बच्चों का 12 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। 

जालोर में प्री-प्राइमरी से 5वीं तक के स्टूडेंट्स की 12 जनवरी से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. वहीं, नागौर में 5वीं तक के बच्चों की 12 और 13 जनवरी को छुट्टी घोषित की गई है। जैसलमेर में भी 1 से 8वीं तक के बच्चों का 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा। जयपुर में पांचवी में तक के बच्चों कीे छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ाई गई है। 

pc- up.punjabkesari.in