Rajasthan: जयपुर सहित 20 जिलों में सर्दी के कारण स्कूलों की छुट्टियां घोषित, 3 दिन शीतलहर, शीतदिन और घने कोहरे का ट्रिपल अलर्ट जारी
- byShiv
- 06 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के 20 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। कई जिलों में अवकाश 10 जनवरी तक कर दिया गया है। आज प्रदेश के कई जिलों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 0 रही है। प्रदेश अभी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से आगामी 3 दिन शीतलहर, शीतदिन और घने कोहरे का ट्रिपल अलर्ट जारी किया है।
जयपुर में कब तक छुट्टी
जिन जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित हुआ है, उनमें जयपुर, कोटा, बारां, बूंदी, हनुमानगढ़, अजमेर, सीकर, डीडवाना, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, भरतपुर, फलोदी, चूरू, करौली, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर, राजसमंद और श्रीगंगानगर शामिल है।
आदेश के अनुसार, जयपुर में शीतलहर और बढ़ती सर्दी को देखते हुए 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का 10 जनवरी तक और 6 से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। बूंदी जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी घोषित की गई है।
pc- punjabkesari.in





