Rajasthan: राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने श्रीराम कलपाती, राज्यपाल बागडे ने दिलाई शपथ

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान हाईकोर्ट को सोमवार को नए मुख्य न्यायाधीश मिल गए। बता दें कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राजभवन में आयोजित समारोह में श्रीराम कलपाती राजेंद्रन को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। उन्होंने अंग्रेजी भाषा में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो समारोह की शुरुआत में राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा जारी नियुक्ति अधिसूचना एवं वारंट को पढ़कर सुनाया और राज्यपाल से शपथ दिलवाने का अनुरोध किया।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा सहित राज्य सरकार के मंत्री, विधायक, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारी और श्रीराम कलपाती राजेंद्रन के परिजन उपस्थित रहे।

pc- amar ujala