Rajasthan: सीपी जोशी को टिकट मिलने के पीछे ये हैं असली कारण, पार्टी को लेना पड़ा आखिर में फैसला
- byEditor
- 30 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। 19 अप्रैल को राजस्थान में लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान होने जा रहा हैं और कांगेस पार्टी ने राजस्थान में उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। कुछ सीटे गठबंधन को दी हैं ओर एक सीट पर घोषणा बाकी है। लेकिन इस बार उम्मीदवारों की घोषणा में कांग्रेस ने एक भी ब्राह्मण उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था।
ऐसे में जब ये चर्चा तेज हुई और पार्टी को लगा की ब्राह्मण को टिकट नहीं मिलने से मामला गड़बड़ा रहा हैं तो राजस्थान में कांग्रेस ने भीलवाड़ा से सीपी जोशी को उम्मीदवार बनाकर ब्राह्मणों को साधने की कवायद की है। दरअसल कांग्रेस ने एक भी ब्राह्मण उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था। ऐसे में बीजेपी हमलावर हो गई थी।
बता दें की कांग्रेस ने जयपुर से सुनील शर्मा को टिकट दिया था, लेकिन बाद में बदल दिया था। इससे कांग्रेस का सोशल इंजीनियरिंग वाला फॉर्मूला गड़बड़ा गया। बीजेपी के साथ-साथ ब्राह्मण संगठनों के निशाने पर भी कांग्रेस आ गई थी। अब पार्टी ने सीपी जोशी को भीलवाड़ा से टिकट देकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
pc- theprint.in