Rajasthan: राजस्थान से कांग्रेस के इन नेताओं को मिल सकता हैं लोकसभा का टिकट, गहलोत के बेटे वैभव यहां से लड़ेंगे चुनाव!
- byShiv sharma
- 07 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की और से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सामने आने के बाद आज दिल्ली में कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही हैं और इस बैठक में यह तय होगा की किसे और कहां से टिकट मिले। इस बैठक के पूरा होने के बाद उम्मीद हैं की कांग्रेस की पहली लिस्ट एक से दो दिनों में सामने आ जाएगी। हालांकि कितने उम्मीदवार पहली लिस्ट में सामने आएंगे वो अभी तय नहीं है।
इस बीच मीडिया रिपोटर्स की माने तो पहली लिस्ट में राजस्थान के भी 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है। बता दें भाजपा ने राजस्थान में अपने 15 उम्मीदवारों नामों की घोषणा कर दी है। ऐसे में कयास हैं की कांग्रेस लगभग 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अपनी पहली लिस्ट में कर सकती है।
वहीं खबरें हैं की कांग्रेस की पहली लिस्ट में कई सीनियर नेताओं को मौका दिया जा सकता है। इन नेताओं में शांति धारिवाल को कोटा से टिकट दिया जा सकता हैं तो वहीं अशोक गहलोत के बेट वैभव गहलोत को जालौर सिरोही से टिकट दिया जा सकता है। वहीं पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा को भी जोधपुर से मैदान में उतारा जा सकता है।
pc- ndtv raj