Rajasthan: एम्स जोधपुर में एक ही नाम के दो मरीज, गलती से डॉक्टर ने चढ़ा दिया दूसरे को ब्लड, हो गई मौत

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लापरवाही के चक्कर में एक व्यक्ति की जान चली गई। बताया जा रहा हैं कि यहां स्थित एम्स अस्पताल में एक मरीज की गलत खून चढ़ाने से मौत हो गई, दरअसल, एक ही नाम के दो मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा था, इस दौरान जूनियर डॉक्टर ने मरीज को गलत खून चढ़ा दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, सीनियर डॉक्टरों ने देखा तो खून चढ़वाना रोका, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

क्या हैं पूरा मामला 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो (एम्स) जोधपुर में डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गलत मरीज को खून चढ़ा दिया गया, जिससे 50 वर्षीय मांगीलाल नामक मरीज की मौत हो गई, मांगीलाल को 11 अक्टूबर को गलत खून चढ़ाया गया था। बताया जा रहा हैं कि एम्स में दो मरीज मांगीलाल नाम से भर्ती थे, 80 वर्षीय मांगीलाल को एनीमिया के चलते खून चढ़ाया जाना था, जबकि 50 वर्षीय मांगीलाल को मधुमक्खियों के काटने से भर्ती किया गया था। लापरवाही के चलते खून गलत मरीज को चढ़ा दिया गया।

गलती से चढ़ा दिया खून
डॉक्टरों ने तुरंत खून चढ़ाना रोका और बैग को डस्टबिन में फेंक दिया, यह घटना 11 अक्टूबर की है, डॉक्टर 50 वर्षीय मांगीलाल को बचाने के प्रयास में जुटे रहे लेकिन मरीज की हालत गंभीर हो चुकी थी, इसके बाद दीपावली के मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने एम्स परिसर में ही धरना दे दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

pc- tv9