Rajasthan: उप चुनावों में अपनी ही पार्टी की जीत को लेकर ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री मेघवाल, पीएम मोदी हो सकते हैं....

इंटरनेट डेस्क।  राजस्थान में सात सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उप चुनावों से पहले भाजपा और कांग्रेस अपनी अपनी जीत के दावे कर रही है। हालांकि चुनावों में किसे जीत मिलेगी और कौन हारेगा यह तो वक्त तय करेेगा, लेकिन प्रदेश के नेताओं के बयान और जीत के दावे अभी से सामने आने लगे है। इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के साथ आरएलपी भी ताल ठोकर रही है। 30 अक्टूबर को नाम वापसी का आखिरी दिन हैं, उसके बाद चुनावी तस्वीर साफ होगी।

केंद्रीय मंत्री ने किया दावा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बीच जालौर जिले के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस चुनाव में सातों सीटों जीतने का दावा किया है। अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें सभी सीटों पर बीजेपी अच्छे मतों से जीत रही है। 

खींवसर सीट पर क्या बोले
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आगे कहा कि दो जगह पर मैं स्वयं आया हूं, आगे भी सभी जगह जाना होगा। उन्होंने बताया कि राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार से भी उन्होंने खींवसर सीट को लेकर फीडबैक लिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि खींवसर सीट बड़े अंतर के साथ बीजेपी को जीत मिल रही है।  बता दें कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जालौर जिले के भीनमाल में मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम को लेकर पहुंचे थे। बता दें कि राजस्थान की रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सामान्य मतदान 13 नवंबर को होगा।

pc-newsonair.gov.in, dainiknavajyoti.com, ndtv.com