Rajasthan News
Rajasthan: बेनीवाल के घर का कटा बिजली कनेक्शन तो ऊर्जा मंत्री बोल गए बड़ी बात, सुनेंगे सांसद महोदय तो...
- byShiv
- 05 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काटने का मामला अब प्रदेश की राजनीति में तूल पकड़ चुका है। बेनीवाल के आवास की बिजली काटे जाने पर विपक्ष ने सवाल उठाए, तो अब राज्य सरकार की ओर से ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने स्थिति स्पष्ट की है।
मीडिया से बात करते हुए नागर ने कहा, “बिल जमा न होने पर बिजली कनेक्शन काटना विभाग की सामान्य प्रक्रिया है। इसमें किसी प्रकार का राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों को समय पर बिजली बिल जमा करने चाहिए क्योंकि जनता उनके आचरण का अनुसरण करती है। ऊर्जा मंत्री ने यह भी साफ किया कि सरकार राज्य में बिजली चोरी को लेकर सख्त कदम उठा रही है और सभी शिकायतों पर विद्युत विभाग सक्रिय कार्रवाई कर रहा है।
pc- jansatta