Rajasthan: कौन हैं देश को पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण दिलाने वाले देवेन्द्र झाझड़िया, जिन्हें भाजपा ने बनाया अपना प्रत्याशी

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की पहली लिस्ट में भाजपा ने राजस्थान के 15 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इन 15 सीटों में से एक सीट सबसे ज्यादा चर्चा में हैं और वो हैं चूरू की। ऐसा इसलिए की यहा से दो बार के मौजूदा सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर भाजपा ने खेल जगत के जाने में खिलाड़ी पर दाव लगाया है।

वैसे आपको बता दें की ये खिलाड़ी दो बार भारत का नाम भी रोशन कर चुका हैं और इसका नाम हैं एथलीट देवेन्द्र झाझड़िया। जो इस बार भाजपा के चूरू से प्रत्याशी बनाए गए है।  बीजेपी ने देवेन्द्र झाझड़िया को बड़ी खुशखबरी दी है। पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण व एक बार रजत पदक दिला चुके राजस्थान के देवेन्द्र झाझड़िया अब लोकसभा चुनावों में किस्मत आजमाएंगे। 

भारतीय पैरालंपिक देवेन्द्र झाझड़िया भाला फेंक से जुड़े हैं। उन्होंने एथेंस में 2004 के ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक में भाला फेंक में अपना पहला स्वर्ण जीता और अपने देश के लिए पैरालिंपिक में एकमात्र दूसरे स्वर्ण पदक विजेता बने।

pc- lokdoot