Rajasthan: चुनाव से पहले ही जयपुर शहर सीट से कांग्रेस ने क्यों काटा सुनील शर्मा का टिकट? अब इन पर लगाया दांव
- byShiv sharma
- 26 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा हुए एक समय हो चुका हैं और उसके साथ पार्टियां उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में भी लगी है। ऐसे में कांग्रेस भी लगातार उम्मीदवार मैदान में उतार रही है। लेकिन एक बड़ी खबर राजस्थान की जयपुर सीट से हैं और वो ये की कांग्रेस ने जयपुर सीट पर कैंडिडेट बदल दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस ने जयपुर से सुनील शर्मा का टिकट काटकर और उसी सीट से प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं दौसा सीट से मुरली लाल मीणा को टिकट मिला है।
बता दें कि जयपुर लोकसभा सीट से सुनील शर्मा को मैदान में उतारने के कांग्रेस के फैसले से विवाद खड़ा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील शर्मा द जयपुर डायलॉग्स नामक संगठन से जुड़े हैं, जो अक्सर कांग्रेस और राहुल गांधी समेत उसके नेताओं का मजाक उड़ाता है। ऐसे में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे लेकर आपत्ति जताई थी। इसके बाद सुनील शर्मा का टिकट काटकर खाचरियावास को दिया गया है।
pc- newindianexpress.com