Rajasthan: सरकार ने पुलिसकर्मियों के अवकाश पर क्यों लगा दी अचानक रोक? जानेंगे तो आप भी हो जाएंगे
- byShiv sharma
- 29 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी हैं और उसके साथ ही राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को हैं तो दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को है। ऐसे में सरकार भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था में लगी है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने पुलिस कर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिए है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत राज्य में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 25 कंपनी तैनात की हैं। साथ ही पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशाल बंसल ने कहा कि राज्य के 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दो चरणों के तहत चुनाव होंगे। ऐसे में स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी तरीके से मतदान कराने के लिए निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे है।
pc- patrika