Rajasthan Winter Vacation: 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश, जरूरत पड़ने पर और बढ़ेगी छुट्टियां

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के स्कूलों में बच्च्चों और उनके परिजनों का जिस बात का इंतजार था वो इंतजार अब समाप्त हो चुका है।  जी हां राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर स्थिति साफ हो गई है, सोमवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राज्य के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी को लेकर ऐलान कर दिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शैक्षणिक पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश रहेगा।

शीत लहर को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सरकार की तरफ से यह फैसला लिया है। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने कहा था कि 25 से 31 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टियां होती थीं, हमने ये कर दिया है कि सर्दी पड़ेगी, तभी छुट्टी होगी चाहे वो 1 जनवरी से हो, चाहे 5 जनवरी से हो।

हालांकि, सोमवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी। मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में 24 दिसंबर से शीत लहर की तीव्रता में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना व्यक्त की गई है। मदन दिलावर ने कहा कि इस वर्ष का शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा।

pc- aaj tak