Rajasthan: जयपुर में कल होने जा रही युवा आक्रोश महारैली, सांसद बेनीवाल बढ़ाएंगे भजनलाल सरकार की टेंशन
- byShiv
- 24 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार को एसआई भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर जयपुर में युवा आक्रोश महारैली का आयोजन करने जा रहे है। बेनीवाल की आरपीएससी के पुनर्गठन समेत कई मांगे है। आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर के मानसरोवर में होने वाली युवा आक्रोश महारैली में युवाओं से जुडऩे का आह्वान किया है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। आरएलपी ने एक्स के माध्यम से कहा कि 25 मई 2025 को प्रदेश की राजधानी जयपुर में एसआई भर्ती को रद्द करवाने, आरपीएससी के पुनर्गठन सहित प्रदेश के युवाओं के हितों के संरक्षण को लेकर आयोजित युवा आक्रोश महारैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनावे।
खबरों की माने तो ये महारैली आवासन मंडल मैदान, वीटी रोड, शिप्रा पथ थाने के सामने, मानसरोवर,जयपुर आयोजित होगी। इस रैली से प्रदेश सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। ताकी एसआई भर्ती को रद्द करवाया जा सकें।
pc-ndtv raj