Rajya Sabha: भड़की जया बच्चन तो सभापति धनखड़ ने कहा आप कोई होंगी...डेकोरम समझना होगा, सुना दिया फिर ढंग से....

इंटरनेट डेस्क। राज्यसभा में शुक्रवार को जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच मामला गर्मा गया। मामला था नाम का। सभापति जगदीप धनखड़ ने फिर उन्हें जया अमिताभ बच्चन कहकर पुकारा तो वो भड़क गईं। जया बच्चन ने कुछ दिन पूर्व ही इन्हीं सभापति महोदय को अपना परिचय जया अमिताभ बच्चन के रूप में दिया था, इसी सदन में। वो भी तब जब जया अमिताभ बच्चन कहकर पुकारे जाने पर उपसभापति हरिवंश को वो बहुत कुछ सुना चुकी थीं।

आज फिर भड़कीं जया बच्चन
इसके बाद शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही चल रही थी। सभापति जगदीप धनखड़ आसन पर थे। उन्होंने जया अमिताभ बच्चन कहकर पुकारा। बस फिर क्या था, वो भड़क गईं। पिछली बार उपसभापति हरिवंश के सामने उन्होंने समाज में स्त्री-पुरुष विभेद और नारीवाद की बातें करने लगी थीं, इस बार सभापति को बॉडी लैंग्वेज समझाने लगीं। जया ने कहा, मैं जया अमिताभ बच्चन ये बोलना चाहती हूं कि मैं एक कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज समझती हूं एक्सप्रेशन समझती हूं। और सर मुझे माफ करिएगा लेकिन आपका टोन जो है वो स्वीकार नहीं है, हम सहयोगी हैं सर।

सभापति क्या बोले
इतने पर सभापति ने जया को टोक दिया। उन्होंने जया को बैठने को कहा, लेकिन वो नहीं मानीं। तब धनखड़ ने कहा मुझे पता है कि इससे कैसे निपटना है। सभापति फिर जया बच्चन से मुखातिब हुए और बोले, जया जी आपने बड़ी प्रतिष्ठा हासिल की है। आप जानती हैं एक एक्टर भी डायरेक्टर के निर्देश पर ही ऐक्टिंग करता है। आप वो नहीं देख पाती हैं, जो मैं यहां से देखता हूं। उन्होंने कहा, हर दिन मैं रिपीट नहीं कहना चाहता हूं। फिर सभापति ने कहा आप कोई होंगी, आप सेलिब्रिटी हैं, लेकिन आपको डेकोरम समझना होगा। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। ऐसा मत सोचिए कि केवल आपकी ही प्रतिष्ठा है, यहां जो बैठा है उसकी भी प्रतिष्ठा है।

pc- deshbandhu.co.in,prabhasakshi.com,  jagran josh