Ravindra Jadeja: इंग्लैंड सीरीज से पहले ही जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, कोई प्लेयर नहीं कर सका अब तक
- byShiv
- 15 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं हो सकी है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने टेस्ट में एक नया इतिहास रचने का काम किया है। रवींद्र जडेजा ने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका है।
जडेजा पिछले काफी लंबे समय से टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज हैं। जडेजा इसी के साथ अब नंबर-1 के पायदान पर इतने समय तक रहने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अभी आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर प्लेयर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 400 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं।
वहीं उनके बाद दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के खिलाड़ी मेहंदी हसन मिराज हैं जिनके नाम 327 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। रवींद्र जडेजा ने साल 2022 में 9 मार्च को जारी की गई आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन को हासिल किया था, जिसके बाद अब तक 1152 दिन होने के बाद उन्होंने इस स्थान पर अपने कब्जे को बरकरार रखा हुआ है।
pc- crictoday-com