RBI: अब आपकी जेब को मिलेगी राहत, आरबीआई ने रेपो रेट में की 0.25 प्रतिशत की कमी, कम होगी EMI
- byShiv
- 09 Apr, 2025
इंटरनेट डेस्क। आज के समय में हर कोई किसी ना किसी काम के लिए बैंकों से लोन लेता है। इसमें घर, कार और अन्य तरह के ऋण होते है। इन सबकों को आपको की किस्तों में चुकाना पड़ता है। ऐसे में एक अच्छी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई के जोखिम के कम होने और आर्थिक गतिविधियों को सुस्ती से उबारकर तीव्र गति देने के उद्देश्य से आज नीतिगत दरों में लगातार दूसरी बार 0.25 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है।
मिलेगी राहत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरबीआई के इस कदम से घर, कार और अन्य तरह के ऋण लेने वाले लेागों को आगामी समय में राहत मिल सकती है। इन लोगों का लोन सस्ता हो सकता है। एमपीसी ने फरवरी 2025 की बैठक में भी नीतिगत दरों में एक चौथाई प्रतिशत की कटौती करने के बाद ये कदम उठाया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने इस बात की जानकारी दी है।
रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज बताया कि रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान और विकसित हो रही व्यापक आर्थिक स्थिति का आकलन करने के बाद एमपीसी ने सर्वसम्मति से रेपो दर को तत्काल प्रभाव से 25 आधार अंक घटाकर 6.00 प्रतिशत करने के लिए मतदान किया। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक के इस कदम से घर, कार और अन्य तरह के ऋण लेने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
PC-moneycontrol.com






