RBSE: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का किया ऐलान

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा के टाइमटेबल का इंतजार कर रहे थे, जो खत्म हो गया है। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस बार फरवरी-मार्च में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड ने 9वीं, 10वीं बोर्ड ,11वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया है।

बता दें कि कक्षा 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से 25 मार्च तक होगी। वहीं, 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 12 फरवरी से 12 मार्च तक किया जाएगा।

बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट्स पर तारीखों की जानकारी दी है। इससे पहले बोर्ड ने कहा था कि इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस बार जल्द लिए जाने की तैयारियां की जा रही है।

pc- school.careers360.com