REET 2025: रीट परीक्षा की आज से हुई शुरूआत, आज दो पारी और कल एक पारी में होगी परीक्षा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से आयोजित कराई जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट 2024) गुरुवार सुबह शुरू हो गई है। बता दें कि यह एग्जाम 27 और 28 फरवरी को कुल तीन पारियों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक की होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगी।

27 फरवरी को पहली पारी में लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5) की परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 87 हजार 413 उम्मीदवार रजिस्टर हैं। जबकि दूसरी पारी में लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें 91 हजार 537 उम्मीदवार रजिस्टर हैं। वहीं, 28 फरवरी को पहली पारी में लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 91 हजार 68 उम्मीदवार एग्जाम देंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं समकक्ष सेवा के 24 अधिकारियों को एरिया अधिकारी एवं राजस्थान तहसीलदार सेवा एवं समकक्ष सेवा के 48 अधिकारियों को जोनल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।