REET Exam 2025: रीट परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने बनाया अब ये खास प्लॉन, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आगामी रीट परीक्षा की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी कमर कस ली है। बता दें की 27 फरवरी को रीट की परीक्षा होने जा रही है।  इसको लेकर स्कूली शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में रीट परीक्षा को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उन्होंने परीक्षा की तैयारी और प्रबंधनों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रीट परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, इसको लेकर सरकार और शिक्षा विभाग पूरी तरह अलर्ट है। शिक्षा सचिव की मौजूदगी में बैठक में अधिकारियों को परीक्षा की तैयारी के लिए डे टू डे प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी जिलों में परीक्षा संचालन समिति का गठन होगा। इस समिति की मॉनिटरिंग में परीक्षा आयोजित होगी।

इसके अलावा परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण और प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की जाएगी। शिक्षा सचिव ने सभी अधिकारियों को पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तरह अलर्ट और सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

pc- navbharat