REET Exam: रीट एग्जाम को लेकर सामने आई ये खबर, एक दिसंबर से शुरू होगी ओवदन प्रक्रिया!
- byShiv
- 26 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। रीट भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़े ही काम की खबर है। जी हां राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर आयोजित होने वाली रीट परीक्षा 2024 की तैयारियां शुरू हो गई है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में अभ्यर्थियों को जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री ने एक दिसम्बर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी किया है।
जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में बोर्ड अधिकारियों की समन्वय समिति का गठन किया जाएगा। इसके बाद विज्ञापन प्रकाशन के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी जो एक माह चलेगी। एक दिसम्बर से आवेदन शुरू होती है तो ये एक जनवरी 2025 तक चलेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रीट भर्ती परीक्षा में आवेदन के बाद आवेदकों को गृह जिले या आसपास में ही परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जाएगा, जिससे उसे परीक्षा देने के लिए अन्यत्र जिलों में दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
pc- ndtv raj