Relationship tips: संबंध बनाकर नहीं, इस तरह भी कर सकते हैं आप पत्नी को संतुष्ठ, हो जाएगी ऐसी खुश की....

इंटरनेट डेस्क। आपको भी यह तो पता हैं की गुस्सा इंसान के कई काम बिगाड़ देता है। ऐसे में अगर ये पति पत्नी के बीच हो तो भी मामला बिगड़ता ही है। ऐसे में ये सबसे खूबसूरत और साथ ही सबसे जटिल रिश्ता है। इस रिश्ते की जटिलता इतनी है कि इसे संवारने में जिंदगियां तबाह हो जाती है। 

दे उसे अटेंशन
ऐसा माना जाता है कि प्रेम की नींव शारीरिक संबंध है, इसमें काफी हद तक सच्चाई है, लेकिन एक महिला के लिए शारीरिक संबंध ही सब कुछ नहीं। आप एक मर्द हैं और आपको अगर अपनी पत्नी या प्रेमिका का भरोसा जीतना है तो उसको मनोवैज्ञानिक तौर पर भी आपको संतुष्ट करना होगा। एक महिला खुश होती है जब उसे अटेंशन मिलता है, उसे कंट्रोल करने की कोशिश करने पर लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं, उसे अपनी तरह से जीने देना चाहिए, वह केयर से खुश होती है। 

लगा ले गले
अगर पत्नी गुस्से में हैं तो उसे गले लगा लो और वह शांत हो जाएगी, जो पुरुष उसकी छोटी-मोटी गलतियों को माफ नहीं कर पाते, वे उसकी असली सुंदरता को महसूस नहीं कर पाते है, एक महिला को कंट्रोल नहीं, बल्कि सुरक्षा और साथ की जरूरत होती है, वह प्यार, मेहरबानी और देखभाल से बनी होती है। 

pc- deccanchronicle.com

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [news18]