Retirement age: केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र को लेकर आ गया सरकार का जवाब, सुनकर कर्मचारी भी झूम उठेंगे खुशी से, अब होंगे इस उम्र में....
- byShiv
- 20 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र को लेकर कई बार चर्चा होती रहती है। ऐसे में इस मामले मंे एक बड़ा बयान सामने आया हैं वो बयान दिया हैं केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने। उन्होंने बुधवार को कहा कि सरकार अपने कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में बदलाव के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है।
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सिंह ने यह भी कहा कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति से पैदा होने वाली रिक्तियों को खत्म करने की सरकार की कोई नीति नहीं है। सिंह ने कहा, ‘‘सरकार के पास सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु में बदलाव का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
यह पूछे जाने पर कि क्या किसी सरकारी कर्मचारी संघ या संगठन ने सेवानिवृत्ति आयु में बदलाव की मांग की है, मंत्री ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय परिषद (संयुक्त सलाहकार तंत्र) से कर्मचारियों की ओर से कोई औपचारिक प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है।
pc- reuters.com