RG Kar Doctor Murder Case: IMA की 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल शुरू, सरकारी और निजी अस्पतालों में बंद रहेंगे ऑपरेशन और ओपीडी

इंटरनेट डेस्क। कोलकाता में 8 और 9 अगस्त की रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर से हुई बर्बरता और हैवानियत के बाद इंसाफ और न्याय की मांग अब पूरे देश में उठ रही है। हर तरफ धरना प्रदर्शन किए जा रहे है।  शहर-शहर, सड़क-सड़क डॉक्टर अपने साथी के साथ रेप और हत्या के बाद इंसाफ मांग रहे हैं। वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद हुई तोड़फोड़ के विरोध में आज देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है।

शुरू हुई 24 घंटे की हड़ताल
बता दें कि आईएमए ने आज सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए सभी अस्पतालों में गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है। मेडिकल बॉडी ने एक बयान में कहा कि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और कैजुअल्टी वॉर्ड चालू रहेंगे। इससे पहले दिन में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी हड़ताल का ऐलान किया था।

देशभर के डॉक्टर्स हड़ताल पर
बता दें कि आज देशभर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में 24 घंटे हड़ताल बुलाई गई है। डॉक्टरों द्वारा आहूत 24 घंटे का राष्ट्रव्यापी काम बंद और विरोध प्रदर्शन शनिवार सुबह से शुरू हो गया है। मेडिकल बॉडी ने एक बयान में कहा कि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और कैजुअल्टी वॉर्ड चालू रहेंगे। उधर सीबीआई ने रेप कांड पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सीबीआई ने 35 इंटर्न डॉक्टरों की लिस्ट बना कर उनको नोटिस जारी किया है, आज पूछताछ की संभावना है। 

PC- moneycontrol.com