Sports
Riyan Parag: अब इस टीम के कप्तान चुने गए रियान पराग, खेलेंगे पांच मैचों की वनडे सीरीज
- byShiv
- 12 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 रियान पराग के लिए शानदार रहा हैं। असम की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पराग नामीबिया दौरे पर जाने वाले हैं। उन्हें इस दौरे के लिए असम टीम का कप्तान बनाया गया है। इस दौरे पर असम की टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
दोनों टीमों के युवा खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज एक्सपोजर के लिए बेहतरीन है। वो इस मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। नामीबिया की टीम भी बेहद मजबूत है, टीम की कप्तानी गेरार्ड इरासमस कर रहे हैं जिसमें ऑलराउंडर जेजे स्मिट और जान निकोल लोफ्टी ईन शामिल हैं।
इस टीम का आईसीसी इवेंट में हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। खासकर अपने घर में. पहला वनडे 21 को जबकि दूसरा 23 जून को खेला जाएगा,सीरीज का तीसरा वनडे 25 को वहीं 27 को चौथा वनडे आयोजित होगा। सीरीज का अंतिम वनडे मैच 29 जून को होगा।
pc- crictoday.com