RPSC Exam Calendar: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने घोषित की 31 भर्ती परीक्षाओं की तिथि

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2025 के जनवरी से दिसंबर तक आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रस्तावित कैलेंडर जारी कर दिया है। अगर आप भी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां। इस अवधि में कुल 31 भर्तियों के तहत 162 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। आरपीएससी कैलेंडर चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।

जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों की लंबे समय से यह मांग रही है कि संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर राजस्थान लोक सेवा आयोग भी भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी करे, ताकि उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इसी दिशा में आयोग ने यह पहल करते हुए परीक्षा की संभावित तारीखें भर्ती विज्ञापनों के साथ या कुछ समय बाद जारी करने और नियत समय पर परीक्षाओं के आयोजन का प्रयास किया है। 

वर्ष 2025 के लिए प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम में आयोग ने 10 भर्ती परीक्षाओं की पहले से निर्धारित तारीखों में बदलाव किया है और 7 नई भर्ती परीक्षाओं की संभावित तिथियां जोड़ी हैं।

pc- etv bharat