RPSC: राजस्थान लोकसेवा आयोग ने जारी किया अगले साल होनी वाली परीक्षाओं का शेड्यूल
- byShiv
- 09 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। अगर आपने भी राजस्थान लोक सेवा आयोग की किसी परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो यह खबर आपके लिए काम हो सकती है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अगले साल होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग ने अपनी 6 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखें घोषित की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आयोग के मुताबिक इन परीक्षाओं का आयोजन 17 अगस्त से लेकर 12 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से बताया गया है कि कुल 6 प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2025 में 17 अगस्त से 12 अक्टूबर 2025 तक किया जाना प्रस्तावित है।
कौन सी परीक्षा होगी
एनालिस्ट कम प्रोग्रामर/उपनिदेशक प्रतियोगी परीक्षा -2024 का आयोजन 17 अगस्त 2025 को होगा। भूवैज्ञानिक प्रतियोगी परीक्षा-2024 एवं सहायक खनिज अभियंता प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 31 अगस्त 2025 को होगा। संरक्षण अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 7 सितंबर 2025 को होगा। सहायक अभियंता संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 28 सितंबर 2025 और सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा।
pc- rpsc.rajasthan.gov.in