RSMSSB REET: रीट मेन्स परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी,

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर रीट की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। जी हां  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट मेन्स परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

लेवल-1 और लेवल-2 के एडमिट कार्ड अलग-अलग जारी किए गए हैं। इस बार दोनों स्तरों में कुल 9.54 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। लेवल-1 में 5636 पद और लेवल-2 में 2123 पद भरे जाएंगे।

परीक्षा का रिजल्ट 10 जुलाई 2026 को घोषित होगा उसके बाद मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग मिलेगी। परीक्षा से 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुंच जाना जरूरी है, ताकि जांच के बाद समय पर परीक्षा कक्ष में बैठ सकें, परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले गेट बंद हो जाएंगे।

pc- careerpower.in