Sahara Refund: सहारा निवेशकों के लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इन तारीख तक खाते में आ जाएंगे पैसे!
- byShiv
- 10 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपका पैसा भी सहारा समूह में लगा हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां यह खबर निवेशकों को खुश करने वाली है। इन निवेशकों का पैसा उन्हें जल्द मिलने वाला है। इसके लिए 2,025.75 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की घोषणा सरकार ने की है। यह राशि उन निवेशकों को लौटाई जाएगी, जिन्होंने सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से अपनी दावेदारी की थी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकसभा में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सहकारी समितियों में जमा किए गए धन की वापसी के लिए यह पोर्टल 18 जुलाई 2023 को लांच किया गया था।
सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि अब तक 50,000 रुपये तक की राशि ही प्रत्येक पात्र निवेशक को दी जा रही है। यह राशि निवेशकों के आधार-लिंक्ड बैंक खातों में जमा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार निवेशकों को उनकी पूरी जमा राशि वापस दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
pc- kelopravah.news
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [jagran]