Sainik Schools: देशभर में खुलेंगे 100 नए सैनिक स्कूल, लड़कियों का भी होगा दाखिला,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया....
- byShiv
- 23 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया हैैं, जिसके तहत सरकार देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने जा रही है। बुधवार 22 जनवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के अलप्पुझा में इसकी घोषणा की है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो यहां विद्याधिराज विद्यापीतम सैनिक स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह के मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि देश भर में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का ये फैसला भारत में बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और देश के समग्र विकास में योगदान देने के उसके प्रयासों का हिस्सा है। सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सैनिक स्कूल में लड़कियों के दाखिले का रास्ता भी साफ कर दिया है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत के स्वास्थ्य, संचार, उद्योग, परिवहन और रक्षा जैसे क्षेत्रों में प्रगति के साथ आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के मद्देनजर शिक्षा क्षेत्र में क्रांति और बच्चों के सर्वांगीण विकास की जरूरत है।
pc- shutterstock.com