Salman Khan: बैटल ऑफ गलवान का टीजर जारी, सलमान की फीस उड़ा देगी आपके होश
- byShiv
- 29 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर जारी हुआ। टीजर रिलीज के बाद से फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है। सच्ची घटना पर बनी सलमान खान की ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी। वैसे आज हम इस फिल्म में स्टारकास्ट की पूरी फीस के बारे में जानेंगे।
‘बैटल ऑफ गलवान’ के लीड हीरो सलमान खान है, तो लाजमी है कि फिल्म के लिए उन्हें सबसे ज्यादा फीस मिलेगी। बैटल ऑफ गलवान की स्टारकास्ट की फीस को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। ये खबरें मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से हैं। खबरों की माने तो सलमान खान की फीस की रिपोर्ट्स की बात करें तो एक्टर अपनी हर फिल्म के लिए इन दिनों 100-150 करोड़ रुपए वसूलते हैं। खबरों की माने तो इस फिल्म के लिए भाईजान ने 110 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
बैटल ऑफ गलवान से गोविंदा काफी लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। अपकमिंग मूवी के लिए गोविंदा की फीस काफी कम है, द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, गोविंदा अपनी हर फिल्म के लिए 4 करोड़ से 6 करोड़ रुपए लेते हैं, लेकिन बैटल ऑफ गलवान के मेकर्स ने मेहरबान होकर उनकी फीस में इजाफा कर दिया है, एक्टर को 8 करोड़ रुपए मिले हैं। लीड रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह की बात करें, भाईजान की तुलना में एक्ट्रेस को तिनका बराबर पैसे मिले हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चित्रांगदा को अपने रोल के लिए 2 करोड़ रुपए मिले है।
pc- aaj tak






