Sawan 2025: भोलेनाथ के मंदिर से लौटने के बाद भूलकर भी नहीं करें आप ये गलतियां, नहीं तो भुगतने होंगे....
- byShiv
- 21 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। सावन का दूसरा सोमवार आज हैं और आज भोलेनाथ के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ करने में लगे हुए है। साथ ही देवी-देवताओं के दर्शन-पूजन के लिए मंदिर भी जा रहे है। मंदिर जाने से मानसिक शांति मिलती है और आध्यात्मिक लाभ होता है, फिलहाल सावन का पवित्र महीना चल रहा है इस महीने शिवभक्त महादेव की पूजा-अर्चना में लीन रहते हैं। लेकिन शिवजी की पूजा के दौरान और पूजा के बाद कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए। शिवजी की पूजा के बाद या किसी भी पूजा के बाद मंदिर से निकलने के बाद के भी कुछ नियम है।
शिव मंदिर में पूजा के बाद न करें ये काम
लोग घर से ही पूजा सामग्री के साथ लोटे में जल भी लेकर जाते हैं, लेकिन मंदिर से खाली लोटा वापस घर ले आते हैं, जिसे कि शुभ नहीं माना जाता है, मंदिर से खाली लोटा कभी भी घर नहीं लाना चाहिए।
मंदिर से आने के बाद तुंरत पैर नहीं धोने चाहिए, दरअसल मंदिर जैसे पवित्र स्थल में सकारात्मक ऊर्जा रहती है, इसलिए उसे साफ करके हटाने के बजाय कुछ समय तक शरीर में रहने देना चाहिए।
मंदिर से घर आकर पूजा सामग्रियों को इधर-उधर रखने के बजाय, उसे सम्मानपूर्वक साफ स्थान में रखना चाहिए और यह काम घर आकर सबसे पहले करना चाहिए, घर आते ही पूजा सामग्री को उचित स्थान पर रखें।
मंदिर में प्रवेश करते समय घंटी जरूर बजानी चाहिए, लेकिन मंदिर से लौटते समय घंटी न बजाएं, ऐसी गलती बहुत से लोग करते हैं।
pc- aaj tak