Sawan 2025: जाने इस साल कब से शुरू होने जा रहा हैं सावन, और पड़ेंगे इस बार कितने सोमवार

इंटरनेट डेस्क। हर साल सावन का महीना भगवान शिव की पूजा-अर्चना, व्रत, जलाभिषेक और भक्ति के लिए जाना जाता है। मान्यता है कि इस पूरे महीने में भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। खासकर सावन के सोमवार का व्रत तो और भी शुभ फल देने वाला होता है। तो आइए जानते हैं इस बार 2025 में सावन कब शुरू हो रहा है, सावन सोमवार कब-कब पड़ेने वाले है।

कब से शुरू हो रहा है सावन 
पंचांग के अनुसार इस बार सावन 11 जुलाई 2025 को शुरू होगा और इसका समापन 9 अगस्त को होगा। 11 जुलाई को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है, इसी दिन से सावन की शुरुआत मानी जाएगी। पूरे 30 दिन चलने वाले इस पावन महीने में सोमवार व्रत, जलाभिषेक और शिव साधना का विशेष महत्व रहेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन भगवान शिव को समर्पित महीना है।

सावन सोमवार की तिथियां
पहला सोमवार व्रत - 14 जुलाई

दूसरा सोमवार व्रत - 21 जुलाई

तीसरा सोमवार व्रत - 28 जुलाई

चौथा सोमवार व्रत - 04 अगस्त

सावन पूजा विधि और क्या चढ़ाएं भोलेनाथ को?
सावन के दौरान भगवान शिव की पूजा जल, दूध, बेलपत्र, भांग, धतूरा और शमीपत्र अर्पण कर की जाती है।

pc- amar ujala

Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From livemint.com