Sawan 2025: भोलेनाथ को भूलकर भी नहीं चढ़ाने चाहिए आपको ये फूल और फल, नहीं तो शुरू हो जाएगी परेशानी
- byShiv
- 08 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। भगवान भोलेनाथ का सबसे पवित्र महीना सावन जल्द ही शुरू होने वाला है। पंचांग के अनुसार, साल 2025 में सावन का महीना 11 जुलाई से लेकर 09 अगस्त तक रहेगा। इस दौरान कुल 4 सोमवार पड़ेंगे। शिव जी को प्रसन्न करने के लिए सावन माह में भक्तजन उनकी प्रिय चीजें अर्पित करते हैं। लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें शिव जी पर भूलकर भी अर्पित नहीं करना चाहिए। चलिए जानते हैं उनके बारे में।
शिव जी को नहीं चढ़ाए ये फूल
मदंती
जूही
कैथ
कदंब
बहेड़ा
केतकी
कमल
कंटकारी
केवड़ा
चंपा
वैजयंती
शिरीष
अनार
लाल रंग के फूल
नहीं चढ़ाए ये फल
नारियल
जामुन
लीची
अंगूर
केला
अनार
नारंगी
सेब
नाशपाती
कटहल
2025 में कब है सावन शिवरात्रि?
पंचांग के अनुसार, हर साल सावन माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सावन शिवरात्रि का उपवास रखा जाता है। साल 2025 में चतुर्दशी तिथि का आरंभ 23 जुलाई को प्रात काल 04.39 मिनट से हो रहा है, जबकि समापन 24 जुलाई को सुबह 02.28 मिनट पर होगा।
pc- jagran