Sawan month 2025: जाने इस साल कब से शुरू हो रहा हैं सावन का महीना, किस तारीख को पड़ रहा हैं पहला सोमवार

इंटरनेट डेस्क। हिंदू शास्त्रों में सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना गया है। अस महीने में शिव के भक्त अपने आराध्य की पूजा करते हैं। यह महीना भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है। इस पूरे महीने में लोग भोले नाथ की पूजा अर्चना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करते है। वैसे आज हम यह जानेंगे की इस साल सावन का महीना कब से शुरू होने जा रहा है और कितने इसमें सोमवार आने वाले है। 

कब से शुरू होगा सावन का महीना
आपको बता दें, पंचांग के अनुसार, इस साल सावन मास 11 जुलाई से 9 अगस्त तक रहेगा। वहीं, सावन का पहला व्रत 14 जुलाई, सोमवार के दिन रखा जाएगा। ऐसी मान्यता है कि इस दौरान भगवान शिव धरती लोक पर निवास करते हैं और भक्तों द्वारा की गई प्रार्थनाओं को जल्दी सुनते है और भक्तों को मनवांछित फल देते हैं।

ये है सावन सोमवार 2025 व्रत की पूरी लिस्ट
सावन पहला सोमवार 14 जुलाई 2025
सावन दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025
सावन तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025
सावन चौथा सोमवार 4 अगस्त 2025

पूजा विधि
इस दिन आप ब्रह्म मुहूर्त में उठकर निमित्त क्रिया के बाद स्नान करें।
इसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
अब आप पूजा स्थान को गंगाजल छिड़कर पवित्र कर लीजिए।
इसके बाद ईशान कोण में एक वेदी बनाएं।
फिर उसमें भगवान शिव की प्रतिमा या शिवलिंग विराजमान करें।
अब आप गंगा जल और पंचामृत से भोलेनाथ का अभिषेक करिए।
अब आप शिवलिंग को बेलपत्र, फूल और सफेद चंदन के लेप से सजाएं।
फिर आप ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करें या महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार भी जाप कर सकते हैं।

pc- jagran