Shardiya Navratri 2025: जाने इस बार कितने दिनों के होंगे शारदीय नवरात्रि, और कब से होगी इस पर्व की शुरूआत
- byShiv
- 01 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। नवरात्रि हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। इस त्योहार की शुरूआत के साथ ही बड़े त्योहार शुरू हो जाते है। वैसे नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा और उनके नौ रूपों की उपासना होती हैं ऐसे मे आज जानेंगे कि इस साल शारदीय नवरात्रि कितने दिनों तक होंगें। आपको बता दें कि इस बार शारदीय नवरात्र की शुरुआत 22 सितंबर 2025, सोमवार से होगी और समापन 2 अक्टूबर 2025 को दशहरे के साथ होगा।
इस बार 10 दिन के नवरात्र?
आमतौर पर नवरात्र 9 दिनों तक चलते हैं, लेकिन इस बार पंचांग की गणना के अनुसार तिथियों में बदलाव हो रहा है। दरअसल, तृतीया तिथि लगातार दो दिन यानी 24 और 25 सितंबर को पड़ रही है, जिसके कारण नवरात्र का एक दिन और बढ़ जाएगा। यही वजह है कि इस बार नवरात्र कुल 10 दिनों के होंगे।
शारदीय नवरात्र 2025 की तिथियां
22 सितंबर – प्रतिपदा
23 सितंबर – द्वितीया
24 सितंबर – तृतीया
25 सितंबर – तृतीया
26 सितंबर – चतुर्थी
27 सितंबर – पंचमी
28 सितंबर – षष्ठी
29 सितंबर – सप्तमी
30 सितंबर – अष्टमी
01 अक्टूबर – नवमी
02 अक्टूबर – दशहरा (विजयादशमी)
pc- amar ujala