Sikandar: ट्रेलर रिलीज के साथ ही शुरू हुआ कमाई का चक्र, कमा चुकी हैं अब तक फिल्म इतने रुपए

इंटरनेट डेस्क। सलमान खान स्टारर मूवी सिकंदर का इंतजार हर किसी को है। रविवार को इस मूवी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। इससे पहले ओवरसीज सिकंदर की एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले ओपन हुई है और ये फिल्म विदेशों में रिलीज से पहले बंपर कमाई कर रही है।

बता दें कि भारत में अभी सिकंदर की एडवांस बुकिंग ओपन होने में कुछ ही दिन का समय बाकी रह गया है। इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू हो गई है और वहां मूवी ने रिलीज से पहले सॉलिड कमाई भी की हैं।

यूएसए के बाद यूएई में सिकंदर का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और वहां की ऑडियंस इसे देखने के लिए बेताब है। यहा फिल्म ने बुकिंग में ही 10.71 लाख रुपये कमा लिए है। हालांकि, ये आंकड़ा अभी और बढ़ने वाला है, क्योंकि सिकंदर के ट्रेलर को देखने के बाद देश-विदेश में मौजूद सलमान खान के फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। मालूम हो कि ईद के खास मौके पर 30 मार्च को सिकंदर को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।

pc- jagran