Spirit First Look: संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट का पहला लुक आया सामने, फैंस को आ गई एनिमल की याद

इंटरनेट डेस्क। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट का पहला लुक सामने आ चुका है। उनकों रणबीर कपूर की एनिमल और शाहिद कपूर की कबीर सिंह के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2026 के पहले दिन अपनी अपकमिंग फिल्म स्पिरिट का पहला लुक फैंस को दिखा दिया है।

स्पिरिट के फर्स्ट लुक में प्रभास और तृप्ति डिमरी इंटेस अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद फैंस भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए हैं। स्पिरिट के पोस्टर के साथ ब्लॉकबस्टर बनाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोगों को स्पिरिट का फर्स्ट लुक देख एनिमल की याद आ गई है।

संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट के फर्स्ट लुक की अनाउंसमेंट हो गया है, जिसे न्यूईयर के मौके पर शेयर किया गया है। इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने लिखा, चलिए नए साल का स्वागत स्पिरिट के पहले पोस्टर के साथ करें। पोस्टर में प्रभास लंबे बालों और दाढ़ी और मूछों के साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा शर्टलेस बैक के साथ कैमरा की तरफ पीठ करके प्रभास खड़े नजर आ रहे हैं। उनकी पीठ पर कई घाव और बैंडेज लगी हुई देखने को मिल रही है, प्रभास वाइट कलर के ट्राउजर में एक हाथ में सिगरेट और दूसरे में शराब का गिलास लिए हुए दिख रहे हैं।

pc- ndtv.india